"Maut Aur Mai" Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry



वैसे तो नशा करना बहोत ही बुरी आदत है,
पर कभी-कभी ज़िन्दगी हालात ऐसे पैदा कर देती है,
मदहोशी में डूबना ज्यादा मुनासिब लगता है | 

बस यूँ ही एक शाम मैख़ाने में बैठा था ,
मेरी मुलाकात हो गयी मौत के फ़रिश्ते से,

"अब जैसे लोग कहते हैं "
मौत उतना भयानक नहीं दिखता | 
एक बूढ़ा शक़्श है जिसके चेहरे पर नूर है,
आँखों में आँशु ,
गालों में गम की झुर्रियां,

"पर मौत है वो"
तो,


पहले डर-डर के उनके बाजू में बैठा था ,
सोचा कंही मेरा वक़्त तो नहीं आ गया| 
"दद्दू से पहले"

झिझक उनसे पूछा की किसका वक़्त आ गया | 
जो आप यंहा बैठे हो ?


मुस्कुरा कर बोले  के कुछ  पल के लिए,
किसी का वक़्त ख़त्म नहीं होगा,
इसीलिए, मै यंहा बैठा हूँ | 

तो, अब सारा डर ख़त्म सीधे सीधे  मौत से पूछ लिया 
मौत हो तुम, तुमसे सब हैं डरते,
जरा पास क्या आ जाओ,
सब खुदा को याद करते हैं | 
तो, फिर तुम्हे कैसा लगता है ? 

दो पल तक चुप रहे,
और फिर कहा की ,
ऐसा क्यों है?

की, ज़िंदगी दो हांथों में शमा जाने वाली खुशियां दे जाती है,
तो सब उसके शुक्र-गुजार  हो जाते हैं | 
मगर मै चार कन्धों को झुकाने वाली रूह को उठा लूँ ,
फिर भी, मुझे प्यार नशीब नहीं होता | 
अरे,

रीढ़ की हड्डी टूट जाती है, जनाजे उठा-उठा  कर ,
खुदा आते हैं उस पर हाथ फेरते हैं,
वह ठीक हो जाती है 


मै उनको कहता हूँ की टूटी हुयी रीढ़ की हड्डी के साथ,
तोभी मै  जी लूंगा | 
बस यही काम किसी और को दे दो | 

पर, वह भी क्या करें ?

यह काम करने को कोई और भी तैयार नहीं होता 
मै सो नहीं पता डरावने सपने आते हैं,

उन सभी लोगों के जो,
"जिनके किसी अपने को मैंने आज़ाद किया था "

वह मुझे कोसते हैं, गलियां देते हैं ,
और मातम करते करते मुझे ही बददुवाएं देते हैं | 


काश मै उनकी अपनों की,
उसने बात करवा पाता,
दिखा पाता, वह खुश हैं,

पर खुदा इसकी भी तो इजाजत नहीं देता | 

कभी-कभी तो यह सोचता हूँ की, 
काश-काश मुझे मौत आ जाये | 

पर, 

कमब्खत मेरी रूह को आज़ाद कौन करेगा ?.... ?



बहोत बुरा लगा ,
उनके लिए आज शायद पहली बार ,
किसी ने यह किया होगा,
"मौत को अपने घर का न्योता दिया होगा "





कहा मैंने उनसे की आओ घर पर,


कर लो आराम मेरे,








कल जनाजे और भी उठाने होंगे। 

"शायद तुम्हे"

READ
HO SAKTA HAI TUM GALAT HO


Comments

  1. how i got my Ex lover back after a divorced by the help of DR NCUBE a marriage/relationship specialist. contact him if you need help WHATSAPP DR NCUBE ON +2348155227532
    his email is..... drncube03@gmail.com


    he also have #herbs for
    #hiv/aids
    #cancerdisease
    #fibroid
    #diabetes

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

TUM AISE HI TO ACCHI HO PART 2

Maintain Your Perspective